होली पर निबंध | Holi Essay in Hindi

 होली पर निबंध | Holi Essay in Hindi

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि हमारे देश में अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं अलग-अलग जाति के लोग रहते हैं और सभी लोगों के त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाते हैं जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि होली हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है यह हमारे देश में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है



होली पर निबंध

जैसा कि आप सभी लोग को पता है कि हमारे भारत देश में अनेक प्रकार के त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाते हैं इन सभी में से एक होली का त्यौहार भी हमारे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाते हैं इस दिन लोग अपने आसपास के दोस्तों को अपने पड़ोसियों को रंग से गुलाल से लगाकर इस त्योहार को मनाते हैं आपको बता दें कि पहले समय में क्या होता था कि लोग गुलाल और चंदन को लगाकर त्योहार को मनाते थे आपको बता दें कि भारत में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से यह त्यौहार मनाया जाता है आपको वृंदावन की होली काशी की होली ब्रज की होली या मथुरा की होली यह सभी होलियां बड़े ही प्रसिद्ध हो गया है आपको बता दें कि होली के पर्व के दिन लोग अपने घरों में बढ़िया-बढ़िया भगवान बनाते हैं अलग-अलग प्रकार के पकवान बनाते हैं अपने आसपास के मेहमानों को बुलाते हैं गांव के जो भी लोग होते हैं उन्हें बुलाते हैं सभी लोग रात को एकत्रित होकर होलिका दहन करते हैं और इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं ग्रामीण क्षेत्र में लोग डीजे लगाकर नाचते हैं और रिश्तेदार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं हम आप सभी लोगों को होली पर निबंध देने जा रहे हैं आइए जानते हैं विस्तार से



होली त्यौहार का महत्व

आप सभी लोगों को जैसा कि पता है कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष होली का त्योहार फाल्गुन मास पूर्णिमा के दिन ही मनाया जाता है आप लोगों को पता है कि इस साल की होली 29 मार्च को होगी इस समय सभी कर्मचारियों को छात्रों को 2 दिन के लिए छुट्टी दी जाती है आप लोगों को बता दें कि पहले दिन लोग लकड़ियों को जलाकर होलिका का दहन करते हैं और इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं इस त्यौहार में रात्रि में सभी लोग एकत्रित होते हैं पटाखे जलाते हैं डीजे बजाते हैं और लोग नाचते हैं इस त्यौहार को बड़े ही उल्लास से मनाते हैं दूसरे दिन लोग अपने आसपास के लोगों को रंग लगाते हैं ढोलक बजाते हैं गांव में शहर में हर जगह त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाते हैं लोग सुबह आसपास के सभी लोगों को रंग लगाते हैं ढोलक बजाते हैं डीजे लगाकर नाचते हैं और अपने गांव में घूमते हैं लोगों को रंग लगाते हैं उत्साह के साथ और साथ ही साथ इस त्योहार को मनाते हैं फिर लोग इस्तेमाल की तैयारियां करते हैं अपने आसपास के सभी रिश्तेदारों को अपने घर पर बुलाकर मिठाईयां खिलाते हैं उन्हें रंग लगाते हैं उन्हें अबीर लगाते हैं उन सभी लोगों के गले मिलते हैं नए नए पकवान बनाते हैं उन्हें बढ़िया-बढ़िया पकवान खिलाते हैं  आपको बता दें कि होली का त्यौहार भारत देश के अलावा भी दूसरे देशों में मनाए जाते हैं जैसे- बांग्लादेश कनाडा अमेरिका और भी सभी देशों में इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष यह त्यौहार होली का मार्च के महीने में अलग-अलग तिथियों को पड़ता है



होली क्यों मनाई जाती है

आप लोगों को बता दें कि होली का त्यौहार इसलिए मनाया जाता है क्योंकि हिरण कश्यप नाम का एक अश्रु का राजा रहा करता था उसके पुत्र का नाम पहला था प्रह्लाद जो है कि विष्णु भगवान का भक्त था प्रहलाद विष्णु भगवान अनंत आस्था रखता था जो कि हिरण कश्यप को बिल्कुल भी रास नहीं होता था इसीलिए हिरण्यकश्यप अपने पुत्र को भगवान विष्णु के प्रति भक्ति पर विरोध करा करते थे का विचार था कि मेरे अलावा और कोई भी भगवान नहीं मान सकते हो हिरण कश्यप बार-बार चेतावनी देता था उसे बार-बार कहते थे कि तुम विष्णु की आराधना मत करो नहीं तो हम तुम्हें मृत्युदंड देंगे लेकिन प्रह्लाद ने अपने पिताजी की एक बात ना सुने विष्णु भगवान के राधा में हमेशा लीन रहते थे आपको बता दें कि हेड कश्यप के द्वारा अपने पुत्र को मारने के लिए बार-बार कोशिश करते थे और वह हमेशा असफल हो जाते थे जब अपनी कोशिशों को तंग आ गए तब हिरण कश्यप ने अपनी बहन होलिका से मदद मांगने के लिए सोची आपको बता दें कि होलिका को वरदान प्राप्त था कि आग जला नहीं सकता है इसीलिए हिरण कश्यप के द्वारा चिता बनाई गई जिसमें होलिका ने प्रहलाद को लेकर बैठ गए और चिता में आग लगा दी गई लेकिन आपको बता दें कि प्रहलाद चिता में बैठने पर विष्णु भगवान की आराधना में लीन रहते हैं और आग में होलिका भस्म हो जाती हैं और आपको बता दें कि उनका वरदान जो है कि निष्फल हो जाता है क्योंकि उन्होंने अपनी वरदान का दुरुपयोग किया है इसलिए प्रह्लाद अपने भक्ति के कारण सुरक्षित बच गए इसीलिए होली का त्यौहार मनाया जाता है


होली के दिन ध्यान रखने वाली बातें

अगर आप सब लोग होली का त्यौहार मनाने जा रहे हैं तब मैं आप सभी लोगों को इन सभी बातों को ध्यान में रखने के लिए कहूंगा क्योंकि आप सभी लोगों को पता है कि होली का त्यौहार रंगो का त्यौहार है इसीलिए आप लोग रंग बाजार से खरीदते हैं आप सभी लोग होली में केमिकल और कांच के रंगों का आप लोग प्रयोग मत करें जिससे आप सभी लोगों की त्वचा पर मुस्कान होता है और आप लोगों को एलर्जी भी समस्या भी हल नहीं पढ़ सकती है आप सभी लोग होली को खेलने के लिए स्वच्छ पानी का उपयोग जरूर करें आप सभी लोग अपनी होली को खेलते समय आंखों का ध्यान जरूर रखें आप सभी लोग होली खेलते समय चश्मे को भी पहन सकते हैं आप सभी लोग रोड पर आते जाते लोगों को ऊपर गुब्बारे ना फेंके दुर्घटना की संभावना है जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा हो सकता है किसी बहन के ऊपर पानी ना सके होली खेलते समय आंखों में रंग न जाए इसके लिए आप लोग प्रशासन रखते हैं आप लोगों को सावधानियां बरतनी होगी तभी आप लोग इस त्यौहार को खेल सकते हैं आप लोग त्यौहार के दिन अल्कोहल का सेवन मत करें बड़े व्यक्तियों को ऊपर पानी या रंग डाले आप सभी लोग को बड़े धूमधाम से मनाएं आप सभी लोग इस बार में प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग करें और कांच वाले रंगों का उपयोग ना करें आप सभी लोग अपने घरों में बनाए गए रंगों का भी उपयोग करके बार को बड़े ही धूमधाम से मना सकते हैं

 हैंड वाश बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें |how to start hand wash making business in hindi 

Post a Comment

0 Comments